बोकारो:महिला ने पुलिसकर्मी पति पर लगाया आरोप:फेसबुक पर दोस्ती के बाद यौन शोषण, केस से बचने के लिए की शादी…नहीं दिया पत्नी का दर्जा

 

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले में बुधवार को आयोजित जन शिकायत समाधान शिविर में एक महिला ने पुलिसकर्मी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आईजी डॉ. एस. माइकल राज की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम में बाधगोड़ा निवासी अनु कुमारी ने अपनी व्यथा सुनाई।अनु ने बताया कि रामगढ़ में तैनात पुलिसकर्मी मुकेश कुमार रजवार से उनकी दोस्ती 2018 में फेसबुक पर हुई। मुकेश ने शादी का वादा कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब अनु ने शादी की बात की तो मुकेश टालमटोल करने लगा। इसके बाद अनु ने 3 अगस्त 2020 को पिंड्राजोरा थाने में केस दर्ज करा दिया।केस से बचने के लिए मुकेश ने 5 अगस्त 2020 को मंदिर में अनु से शादी कर ली। शादी के बाद उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया गया। मुकेश अनु को रामगढ़ ले गया। वहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। उसे खाना-पीना तो दिया जाता था, लेकिन पत्नी का दर्जा नहीं दिया गया। दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया गया और मारपीट भी की गई।शिकायत की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

error: Content is protected !!