Big Breaking: राँची से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव
राँची। राजधानी राँची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। राँची के भाजपा विधायक पूर्व मंत्री सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ। मुझसे जो हाल के दिनों में संपर्क में आए हैं आप भी अपना कोविड टेस्ट करायें, मैं भी प्रशासन को आज सूची बनाकर उप्लब्ध करा दूँगा। आप सभी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें। दो दिन पूर्व ही उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे. उसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. उन्होंने दो दिन पहले ट्विटर पर लिखा था कि खुद को आइसोलेट कर रहा हूं क्योंकि मैं एक व्यक्ति के संपर्क में आया था और वो कोरोना +ve निकला है। एहतियातन,जो मेरे संपर्क में आए हैं,आप भी खुद को क्वारंटाइन करें। साथ ही अनुरोध है, कुछ दिनों के लिए मेरे घर/कार्यालय न आएँ, यदि कोई समस्या हो, तो मैं हमेशा कॉल पर उपलब्ध हूं। धन्यवाद। मंगलवार को उन्होंने जांच के लिए सैंपल दिया था।
सैंपल जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इससे पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। हालांकि मंगलवार को रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. राज्य के एक और विधायक मथुरा महतो भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उनका इलाज टीएमएच में चल रहा है.