जमशेदपुर:साकची गोलचक्कर के पास देश के गृहमंत्री का आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष ने मामला दर्ज कराया,दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर।जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर के पास गृह मंत्री अमित शाह के नाम और तस्वीर लगाकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए पोस्टरबाजी करने के बाद भाजपाइयों ने इसका कड़ा विरोध जताया है।इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव के बयान पर साकची थाना में लिखित शिकायत की गई है।इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है।इधर भाजपाइयों ने इसकी शिकायत मिलने पर साकची थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और पोस्टर को जप्त किया।इस घटना के बाद जिला अध्यक्ष गुंजन यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा काफी संख्या में भाजपाई साकची थाना पहुंचे और इस संबंध में मामला दर्ज कराया।
वहीं जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर नमाज अदा करने के बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह के फोटो का पुतला बनाकर आपत्तिजनक शब्द लिखकर पोस्टर बाजी की गई। जैसे ही लोगों को सूचना मिली तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई।इधर भाजपा के नेताओं ने कहा ये मामला बहुत गंभीर है और आहत पहुंचाने वाली घटना है।इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की रणनीति बनाया जाएगा।भाजपा नेता अभय सिंह ने भी इस पर कड़ा विरोध दर्ज किया और प्रशासन से सीसीटीवी की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।वहीं इस पोस्टर बाजी से लोगों में भी गुस्सा है।आखिर इस तरह गृहमंत्री का पोटरबाजी कर माहौल बिगाड़ने की शाजिश तो नहीं है।फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी है।