Ranchi:केंद्रीय मंत्री के आवास में आधा दर्जन से ज्यादा मरी मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि….

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। जेल चाैक के पास स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवासीय परिसर में मरी देशी मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। इसके बाद पशुपालन निदेशक ने जेल चाैक के एक किमी के दायरे में स्थित पोल्ट्री फार्म व मुर्गियों का सर्वे करने का निर्देश जिला पशुपालन पदाधिकारी काे दिया है। इस दायरे में आने वाली सभी मुर्गियां मारी जाएंगी। एहतियात के तौर पर 10 किमी क्षेत्र काे सर्विलांस जाेन घोषित कर दिया गया है। डेली मार्केट, लालपुर बाजार, मधुकम, खादगढ़ा, बड़ा तालाब, बरियातू राेड, मोरहाबादी में स्थित पोल्ट्री फार्म सहित रिंग राेड तक के क्षेत्र की निगरानी बढ़ाई जाएगी।इन क्षेत्राें में स्थित पोल्ट्री फार्म में मुर्गी का सैंपल लिया जाएगा। होली में मांस-मछली की मांग बढ़ जाती है। इसे देखते हुए पशुपालन निदेशालय ने जिले के बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि दूसरे राज्य या जिलाें से एक भी मुर्गी राँची में प्रवेश न करे। इस मामले पर डीसी राहुल कुमार सिन्हा आज शनिवार काे बैठक करेंगे, ताकि बर्ड फ्लू काे फैलने से रोका जा सके।

गौरतलब है कि राँची के विभिन्न इलाकों में पिछले 10 दिनाें से लगातार पक्षियों के मरने की सूचना आ रही है। इटकी, बेड़ो में कौआ और मोरहाबादी में कौआ-कबूतर के मरने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद से पशुपालन विभाग ने करीब 200 सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे हैं।

इधर अर्जुन मुंडा के आवासीय परिसर में एक सप्ताह पहले 2 देशी मुर्गी मर गई थी। सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना टॉल फ्री नंबर पर दी। पशुपालन विभाग के पदाधिकारी 27 फरवरी काे जांच करने उनके आवास पहुंचे। तब तक छह और मुर्गियां मर चुकी थीं।पदाधिकारियों ने मरी मुर्गियों का स्वाब लेकर एंटीजन टेस्ट किया, रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद स्वाब सैंपल कोलकाता स्थित लैब भेजा गया, वहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद स्वाब काे भोपाल स्थित सेंट्रल लैब भेजा गया। शुक्रवार शाम जो रिपोर्ट मिली, वह भी पॉजिटिव थी। इसके बाद पशुपालन निदेशालय ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए गाइडलाइन जारी की है।