कंटेनर की चपेट में आया बाइक सवार,एक कि मौत,दो घायल..

कोडरमा।झारखण्ड के कोडरमा जिला अंतर्गत झुमरीतिलैया थाना क्षेत्र के राँची-पटना रोड बाईपास में शिव वाटिका के सामने सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान 19 वर्षीय योगेंद्र सिंह,पिता अशोक सिंह निवासी जरगा के रूप में हुई है।बताया जाता है कि यह हादसा कंटेनर द्वारा बाइक को चपेट में लेने के कारण हुई। हालांकि, हादसे में बाइक सवार दो अन्य युवक बाल-बाल बच गये।

मिली जानकारी के अनुसार, जरगा निवासी तीन युवक और उसके परिवार वाले बैंक संबंधित काम के लिए तिलैया आये थे। काम के बाद सभी दो अलग-अलग बाइक से वापस घर लौट रहे थे।एक बाइक पर प्रमोद सिंह, योगेंद्र सिंह एवं सतीश सिंह बैठे हुए थे।बाइक को प्रमोद सिंह चल रहा था,जबकि बीच में योगेंद्र और सबसे पीछे सतीश बैठा था। घटनास्थल पर बाइक चला रहे युवक ने महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चौक जाने वाली सड़क को क्रॉस करना चाहा, तो पीछे से आ रहे कंटेनर ने बाइक को चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही बाइक पर बीच में बैठे योगेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि प्रमोद और सतीश को मामूली चोट आयी। घटना के बाद पीछे से आ रहे मृतक के परिजनों ने पीछा कर कंटेनर को आगे जाकर पकड़ लिया। इसके बाद सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची। बताया जाता है कि मृतक योगेंद्र की अगले माह 10 तारीख को शादी तय थी।उसकी मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!