जमशेदपुर:बोलेरो के धक्के से बाइक सवार की मौत,ग्रामीणों ने कई घंटे सड़क जाम रखा

जमशेदपुर।झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। दुर्घटना चाकुलिया प्रखंड के श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर- धालभूमगढ़ एनएच पर पुखरिया चौक के पास हुई। मरने वाले की पहचान जामबनी गांव निवासी श्याम हेम्ब्रम के रूप में की गई है।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगा। इससे ग्रामीण भड़क उठे। हादसे के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ सड़क पर उतर गई। मुआवजे की मांग को लेकर लोग सड़क के बीचोबीच धरने पर बैठ गए। करीब साढ़े चार घंटे तक विवाद जारी रहा। इस दौरान मार्ग में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार श्याम हेम्ब्रम केरूकोचा हाट से बाजार कर अपनी बाइक से गांव लौट रहा था। पुखरिया चौक के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर श्यामसुंदरपुर थाने पहुंच गया। चालक ने पुलिस के समक्ष आत्म-समर्पण कर दिया। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के साथ मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि जबतक मृतक के परिजनों को मुआवजा नही मिलेगा, तबतक सड़क पर आवागमन नहीं होने दिया जाएगा।सूचना पाकर बीडीओ और सीओ घटना स्थल पहुंचे। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने।

error: Content is protected !!