Ranchi:सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक टकराया,बाइक सवार की मौत

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र में राँची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर कंदरी मोड़ के निकट हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम लगभग पांच बजे की है।

बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर विजय विश्वास (36) नामक व्यक्ति राँची से मांडर की ओर आ रहा था,इसी दौरान असंतुलित होकर वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले स्थानीय लोगों के सहयोग से मांडर थाने की पुलिस उसे लेकर रेफरल अस्पताल मांडर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को देकर दोनों वाहनों और शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

error: Content is protected !!