बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर,दोनों बाइक चालक की मौत,एक की घटनास्थल पर मौत,जबकि दूसरे की इलाज के दौरान गई जान…

 

सिमडेगा।झारखण्ड में सिमडेगा जिले में रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है आज फिर से सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार केरसई जटाटोली निवासी अरमान किड़ो बाइक से कुरडेग की तरफ से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान हेठमा निवासी वरदान मिंज सिमडेगा से बाइक पर घर लौट रहा था। इसी क्रम में केरसई थाना क्षेत्र के किनकेल के पास दोनो की बाइक आमने सामने टकरा गई। घटनास्थल पर ही वरदान मिंज नामक युवक की मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान सदर अस्पताल में अरमान किड़ो की मौत हुई। पुलिस ने दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है। उनके घर वालों को भी सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!