Bihar:भागलपुर के नौगछिया इलाके के गंगा नदी में 100 से ज्यादा लोगों से भरी नाव पलटी,5 लोगों की मौत,कई लोग लापता।

भागलपुर।भागलपुर के नौगछिया इलाके में गंगा नदी में गुरुवार को नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है।नाव पर 100 से ज्यादा लोग सवार थे।इस हादसे में एक दर्जन से लोगों की हालत नाजुक बनी है। एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर बचाव अभियान शुरू किया।खबर फैलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है। इस हादसे में घायल रेणु देवी ने बताया कि नाव अचानक डूबने लगी, मुझे याद नहीं कि बचाव दल ने मुझे कैसे बचाया। बचे हुए करीब 100 लोग थे, भागलपुर के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा,”5 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग लापता हैं। एसडीआरएफ की टीमों द्वारा बचाव और खोज अभियान जारी है। नौ लोगों को अब तक बचाया गया है।” नाव में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। नाव महतो बहियार घाट से रवाना हुई तब सब ठीक था।लेकिन फिर पानी के तेज बहाव में भंवर में फंस जाने के कारण नाव पलट गई।ताजा जानकारी अनुसार लापता लोगों की खोज जारी है।

error: Content is protected !!