Big Breaking:सागर राम हत्याकांड का आरोपी सीटू साव गिरफ्तार,एसएसपी की स्पेशल टीम और नामकुम पुलिस ने गिरफ्तार किया है

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बस्ती के पाहन टोली में सागर राम की हत्यकांड मामले में मुख्य आरोपी सीटू साव गिरफ्तार।बता दें सीटू साव के घर 5 जून की शाम में सागर राम की गोली मारकर हत्या हुई थी।हत्या के आरोप में सीटू साव सीसीटीवी का डीवीआर लेकर पूरे परिवार फरार था।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा के निर्देश पर एसएसपी की स्पेशल टीम और नामकुम थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अहले सुबह गिरफ्तार किया है।गुप्त स्थानों पर पूछ ताछ चल रही है।हालांकि इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

घटना में शामिल बेलबगान निवासी दिवेश सोनी, भूंइयाटोली सामलौंग निवासी मदन यादव की तलाश चल रही है।इस मामले में सागर की पत्नी प्रिया देवी ने हत्या की एफआइआर दर्ज कराई थी।

error: Content is protected !!