Big Breaking:राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र से अपहृत ढेड़ साल का बच्चा बरामद,कई महिला और पुरुष हिरासत में…अपहरण कर बच्चे को बेच दिया था….पुलिस जांच में जुटी है…

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा इलाके से अगवा किए गए डेढ़ साल के मासूम रुद्र को राँची पुलिस ने बरामद कर लिया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,बच्चे का अपहरण कर बेचा गया है।बच्चा खरीदने वाले और बेचने वाले सहित करीब एक दर्जन महिला पुरुष को पुलिस ने हिरासत में लेकर गुप्त स्थानों पर पूछताछ कर रही है।हालांकि पुलिस अभी इस सम्बंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।बताया जाता है कि बच्चे के खरीद फरोख्त में बड़ा रैकेट है।पुलिस इस रैकेट के अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास में हैं।इसलिए अभी पुलिस कुछ भी नहीं बता रहे हैं।सूत्र की माने तो बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।इस सम्बंध में सिटी एसपी राज कुमार मेहता ने बताया कि बच्चे की बरामदगी हो गई है।अभी इस मामले में छापेमारी जारी है।मामले में आज शाम या कल सुबह खुलासा कर दिया जाएगा।अभी इस मामले में ज्यादा कुछ जानकारी नही दी जा सकती है।क्योंकि अनुसंधान और छापेमारी जारी है।

क्या है मामला
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लीची बागान के पास रहने वाली मधु देवी को राँची के हरमू में अपराधियों ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी द्वारा मकान और पैसे देने का लालच देकर बुलाया था। उसके बाद मां की गोद से ही अपराधियों ने उसके डेढ़ साल के बच्चे को छीना और फरार हो गए।मामले को लेकर राँची के अरगोड़ा थाने में बच्चे की मां के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है। महिला ने पुलिस को यह बताया है कि उसने शोर भी मचाते हुए अपराधियों का पीछा भी किया, मगर दोनों अपराधी तेजी से बाइक से भाग निकले। मधु देवी ने पुलिस को बताया था कि 23 अक्टूबर दोपहर में वह अपनी पुत्री और डेढ़ साल के पुत्र रूद्र राज के साथ हिनू आइलेक्स के पास एक ठेले के पास मोमो खरीदकर बच्चों को खिला रही थी।इसी बीच एक बाइक पर महिला और पुरुष पहुंचेम उन लोगों ने महिला से कहा कि धोनी हर गरीब को पांच हजार रुपए और एक मकान दे रहे हैं।महिला दोनों अपराधियों के झांसे में आ गयी और अपने आठ वर्षीय पुत्री को ठेले के पास छोड़कर डेढ़ साल के पुत्र को लेकर वह अपराधी की बाइक में बैठ गयी।हालांकि पुरुष के साथ जो महिला थी वह वहीं पर रुक गयीम इस बीच अपराधी मधु को लेकर हरमू बिजली ऑफिस के पास पहुंच गयाम इसके बाद अपराधी ने मधु से कहा कि अभी मीटिंग चल रहा है यहीं पर रुको। अपराधी अपनी पत्नी को लाने की बात कहकर बाइक से चला गयाम कुछ देर बाद अपराधी अपनी पत्नी के साथ मौके पर पहुंचाम इस दौरान अपराधी ने बच्चे को एक बिस्कुट खरीद कर दियाम इस दौरान मधु कुछ दूर में खड़ी थीम बच्चे को बिस्कुट खिलाने का बहाना बनाते हुए महिला ने उसे गोद में लिया और फिर अचानक मौका देखकर अपराधी और उसकी पत्नी बच्चे को लेकर फरार हो गयी। हालांकि महिला ने शोर मचाते हुए पीसीआर पांच को इसकी जानकारी भी दी, मगर तब तक अपराधी बच्चों को लेकर वहां से निकल चुके थे।

 

डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी

बता दें बच्चा अपहरण होने के बाद मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुँचा था।डीजीपी ने इस मामले में खुद संज्ञान लिया था।उसके बाद एसएसपी ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी।टीम में अरगोड़ा थाना प्रभारी,पुंदाग थाना प्रभारी सहित करीब एक दर्जन एसआई और तकनीकी शाखा की टीम शामिल थे।हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में टीम लगातार छापेमारी चल रही थी।जिससे पुलिस को कामयाबी मिली है।सूत्र के अनुसार बच्चे को रामगढ़ इलाके से बरामद हुआ है।