BIG BREAKING:झारखण्ड मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं..
राँची।झारखण्ड मुख्यमंत्री कार्यालय के 17 और लोग रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके पूर्व शुक्रवार को सीएमओ के दो कर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये थे।रविवार को पॉजिटिव पाये गये 17 लोग सीएम ऑफिस कैंपस और उसके सटे कैंपस में मिले हैं।
दो दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का प्राइवेट चालक और सीएमओ के ही एक निजी सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।इसके बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग की गयी थी।इसके बाद रविवार को सीएमओ में काम कर रहे 17 और लोगों के कोरोना संंक्रमित मिले है।
मुख्यमंत्री सचिवालय से भी इस बात की पुष्टि की गयी है।बता दें कि कुछ दिन पहले ही मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पॉजिटिव होने के बाद उनके संपर्क में आये सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी सहित पूरे परिवारिक सदस्यों ने कोरोना का टेस्ट करवाया था।
इधर, झारखण्ड में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है।राज्य में कोरोना के मामले 12000 से ज्यादा हो गये हैं।