पलामू:शराब माफिया के खिलाफ बड़ा एक्शन, 20 हजार लीटर से भी अधिक स्प्रिट जब्त

 

पलामू।झारखण्ड में उत्पाद विभाग ने राँची के बाद पलामू में भी बड़ी कार्रवाई की है।पलामू जिला उत्पाद विभाग और पलामू पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की और 20 हजार लीटर से भी अवैध स्प्रिट जब्त किया गया है। वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार एक तस्कर बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला है।बता दें सोमवार की राँची में उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर बिहार के चार तस्करों गिरफ्तार कियाऔर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया था

पलामू उत्पाद विभाग की टीम और पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि पलामू के नोडिया बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी में शराब के तस्कर स्प्रिट की एक बड़ी खेप को बिहार के इलाके में भेजने की तैयारी की जा रही है। इसी सूचना के आलोक में प्रशासनिक टीम के द्वारा छापेमारी की गई और मौके से 500 गैलन में रखे हुए अवैध स्प्रिट को बरामद किया गया।

इस कार्रवाई में पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर के विद्यापति थाना क्षेत्र के मयू बाजार के रहने वाले राजा कुमार पांडेय और पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी के रहने वाले धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार, उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजीत देव ने किया। इस छापेमारी में नौडीहा बाजार थाना के प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत देव ने बताया कि मौके से गिरफ्तार धीरज कुमार सिंह नामक व्यक्ति के घर में स्प्रिट की खेप को रखा गया था।इस छापेमारी अभियान में कई बातों की जानकारी निकलकर सामने आई है।जिसके बाद आगे का अभियान चलाया जा रहा है। नौडीहा बाजार के थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उत्पाद विभाग और पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में बिहार के एक बड़े नेटवर्क की जानकारी मिली है।इस नेटवर्क में बिहार के औरंगाबाद, समस्तीपुर समेत कई इलाकों के लोग शामिल हैं। छापेमारी टीम सभी नाम का सत्यापन कर रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है।

error: Content is protected !!