पलामू:उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सबजोनल कमांडर भवानी भुइयां उर्फ भगीरथ ने हथियार के साथ पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण

पलामू।झारखण्ड के पलामू पुलिस के बढ़ते दबाव और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जेजेएमपी का सबजोनल कमांडर भवानी भुईयां उर्फ भागीरथ भुईयां ने पुलिस के समक्ष इंसास राइफल के साथ आत्मसमर्पण किया। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आयोजित समारोह में डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त शशिरंजन व एसपी चंदन सिन्हा ने सबजोनल कमांडर भवानी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सबजोनल कमांडर को पुलिस ने तत्काल एक लाख रूपये का चेक के साथ साथ कपड़ा अन्य समान प्रदान की गई।बताया गया कि नक्सली संगठन जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर भवानी भुईयां उर्फ भागीरथ भुईयां के आत्मसमर्पण कराने में महती भूमिका निभाने वाले सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के विजय शंकर व रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार को पुरस्कृत किया जाएगा।डीआईजी ने बताया कि सबजोनल कमांडर भवानी कुछ दिनों से आर्थिक रूप से परेशान था। इस कारण संगठन से भी नाराज चल रहा था।इधर पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर के सदस्यों के साथ-साथ रिश्तेदारों पर भी दबाव बना रही थी।इसे अपनी जान का खतरा भी सताने लगा था।इसी दौरान सबजोनल कमांडर भवानी ने रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार से बात की कि मेरे परिवार व रिश्तेदारों को क्यों परेशान कर रहे हैं।थाना प्रभारी ने भवानी को सरकार की आत्मसमर्पण नीति का हवाला देते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया।इसके बाद एसडीपीओ के विजयशंकर व थाना प्रभारी भवानी के संपर्क में लगातार लगभग दो माह रहे। जब भवानी आश्वस्त हो गया कि आत्मसमर्पण करने से उसका व उसके परिवार की भलाई हो सकती है तब उसने आत्मसमर्पण करने का फैसला लिया।

error: Content is protected !!