भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने स्थानीय नीति पर जेएमएम को घेरा कहा बाहरी भीतरी करके चुनाव लड़ना चाहते हैं।
Ranchi:भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण उरांव ने स्थानीय नीति के मुद्दे पर झामुमो को घेरा. उन्होंने कहा कि झामुमो जब सत्ता में थी तो स्थानीय नीति बनाया नहीं और जब भाजपा ने स्थानीय नीति बनाई तो उसे बदलने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय नीति को बदलने की बात कह कर हेमंत सोरेन राज्य को एक बार फिर से बाहरी भीतरी की आग में झोंकना चाहते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब रघुवर सरकार द्वारा स्थानीय नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा था तो विपक्ष की पार्टियों से भी मंतब्य मांगा गया था,तब किसी भी दल ने अपना मंतव्य नहीं दिया. झामुमो ने तो पूर्व में स्थानीय नीति के नाम पर अर्जुन मुंडा की सरकार गिराई थी. झामुमो कभी भी इस मुद्दे पर गंभीर नहीं रही. जब रघुवर सरकार स्थानीय नीति बना रही थी तब किसी भी दल ने अपना मंतव्य नहीं दिया भाजपा ने तो जन आकांक्षाओं के अनुरूप सहज और सर्वमान्य स्थानीय नीति बनाई है भाजपा ने वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया हेमंत सोरेन स्थानीय नीति को बदलने की बात करते हैं पर जनता उन्हें यह अवसर नहीं देगी.