गिरिडीह:कैदी को लेकर कोर्ट जा रही बगोदर थाना पुलिस की गाड़ी पेड़ से टकराई,तीन पुलिसकर्मी,चालक और कैदी घायल..

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना की पुलिस कैदी लेकर कोर्ट जा रही थी।कैदी को ले जा रही गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद गाड़ी में सवार आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए है।इन घायलों में तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है जिसके बाद सभी को इलाज के लिए देवकी अस्पताल लाया गया है,जहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना सरिया थाना इलाके के सिंहदाहा की है।बताया गया कि बगोदर थाना पुलिस हेसला गांव से गिरफ्तार एक कैदी को लेकर गिरिडीह कोर्ट जा रही थी,इसी दौरान सिंहदाहा के समीप पुलिस की टाटा सूमो गाड़ी पेड़ से टकरा गई जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ चालक और कैदी भी घायल हो गया है इधर घटना की सूचना मिलने के बाद कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए है।घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

error: Content is protected !!