मुठभेड़ में घायल हुए एटीएस जवान को अस्पताल से मिली छुट्टी…मुठभेड़ में मारा गया था गैंगस्टर अमन साव….
पलामू।झारखण्ड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के साथ मुठभेड़ में जख्मी एटीएस जवान राकेश कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।पलामू पुलिस की कड़ी सुरक्षा में जवान को राँची एटीएस मुख्यालय भेजा गया है।बता दें 11 मार्च को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में एटीएस की टीम पर कुख्यात अपराधी अमन साहू के गुर्गों ने हमला किया था।इस हमले में एटीएस के जवान राकेश कुमार जख्मी हो गए थे।वहीं अमन साहू जवाबी कार्रवाई में मारा गया था। जख्मी एटीएस जवान राकेश कुमार का इलाज पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में चल रहा था।
सोमवार को जवान राकेश कुमार को छुट्टी मिल गई और उन्हें एटीएस मुख्यालय भेजा गया है। इसको लेकर मेदिनीनगर सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि एटीएस जवान को ठीक होने के बाद वापस भेज दिया गया है।
मंगलवार 11 मार्च को गैंगस्टर अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से राँची होटवार जेल शिफ्ट किया जा रहा था। एटीएस को अमन साहू को शिफ्ट करने की जिम्मेदारी मिली थी। एटीएस की टीम अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर से लेकर राँची जा रही थी।इसी क्रम में पलामू के चैनपुर के इलाके में एटीएस के टीम पर हमला हुआ था।इस हमले के दौरान गैंगस्टर अमन साहू ने एटीएस जवान का इंसास छीन लिया था। राइफल छीनने के बाद अमन साहू ने फायरिंग की थी। इसी फायरिंग में एटीएस जवान को जांघ में गोली लगी थी।इसके बाद जवानों की ओर से हुई जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर अमन साहू वहीं ढेर हो गया जबकि उसके साथ वहां से भागने में सफल रहे।
इधर एनकाउंटर में मारे गये कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू की जमानत याचिका को राँची के कोर्ट ने खारिज कर दिया है। आकाश साहू ने अपने भाई अमन के क्रियाकर्म में शामिल होने के वास्ते कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी डाली थी, जिसे आज खारिज कर दिया गया।