तेज रफ़्तार में ट्रक अनियंत्रित होकर घर में घुसा,4 लोगों की मौत आधा दर्जन घायल,दो की स्थिति नाजुक

पटना।बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार में ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसा। इस भीषण हादसे में 10 लोगों को कुचल दिया है जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं,जिन्‍हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।बताया जा रहा है की घटना मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र की है। यहां एनएच 722 पर सहदानी गांव के पास की है।जहां एक तेज रफ्तार ट्रक घर में घुस गई। जिसमें 10 लोग इसकी चपेट में आ गए। 4 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं 6 गंभीर रूप से जख्‍मी हैं। जिनका इलाज कराया जा है।इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

error: Content is protected !!