विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण। जाने कहाँ कितना हुआ मतदान।
झारखंड 2019 के दूसरे चरण का मतदान खत्म हो गया. मतदान के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त विनय चौबे ने संवाददाताओं को बताया कि 2014 के में जिन 20 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में हुए हैं वहां इस बार 4.57% कम वोट पड़े. 2014 में 68.01% वोट पड़े थे. इस बार यह आंकड़ा घट कर 63.44% पहुंच गया. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आंकड़े आखिरी मिलान के बाद बढ़ भी सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान तीन जगह घटना घटी है. गुमला जिले के सिसिई में बघनी गांव में पुलिस और ग्रामीण की झड़प में एक ग्रामीण की मौत हो गयी. बाकी दो घायल हैं. एक का ईलाज रिम्स रांची में चल रहा है वहीं दूसरा प्राथमिक ईलाज के बाद घर में ही स्वास्थय लाभ ले रहा है. वहीं चाईबासा में मुफस्सिल थाना के बड़केला पंचायत के जोजोहातु में नक्सलियों ने बस जला दी. आखिरी घटना खूंटी जिले की है. यहां अड़की के पास नक्सलियों ने घाट लगाकर पुलिस पार्टी पर गोली चलाई. जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानें कहां कहां घटा वो प्रतिशत
विधानसभा क्षेत्र 2014 2019
●पूर्वी जमशेदपुर 60.93 50.67
●पश्चिमी जमशेदपुर 59.65 47.42
●बहरागोड़ा 75.98 74.44
●घाटशिला 69.25 70.65
●पोटका 68.71 66.5
●जुगसलाई 67.42 66.29
●सरायकेला 72.23 60.05
●चाईबासा 72.52 65.09
●मझगांव 73.08 66.84
●जगन्नाथपुर 70.49 62.57
●मनोहरपुर 68.61 60.03
●चक्रधरपुर 71.47 65.61
●खरसावां 77.72 62.22
●तमाड़ 70.86 68.11
●तोरपा 61.05 64.24
●खूंटी 63.42 63.66
●मांडर 66.31 67.52
●सिसई 66.19 68.6
●सिमडेगा 65.84 64.74
●कोलेबिरा 65.63 65.48
कुल 68.01 63.44