हजारीबाग:बरकट्ठा थाना के एएसआई को 50 हजार घुस लेते रंगेहाथ निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया

हजारीबाग।जिले के बरकट्ठा थाना में पदस्थापित एएसआई उपेंद्र कुमार को हजारीबाग निगरानी विभाग की टीम ने 50 हजार नगद घूस लेते किया गिरफ्तार।सूचक त्रिलोकी मंडल के आवेदन पर हुई है गिरफ्तारी, त्रिलोकी मंडल शराब व्यवसाई से केस मैनेज करने के नाम पर मांगी गई थी एक लाख रुपये। जिसमें प्रथम किस्त 50,000 रुपये देते वक्त निगरानी विभाग ने रंगे हाथों उपेंद्र कुमार को किया गिरफ्तार।एसीबी एएसआई से आगे पूछताछ कर रही है।बता दें कि शराब व्यवसायी त्रिलोकी मंडल से केस मैनेज करने के नाम पर एक लाख रुपये मांगे गये थे।व्यवसायी को पहले 50 हजार देना था।उन्होंने इसकी जानकारी निगरानी विभाग को दी।निगरानी टीम ने तत्परता दिखाते हुए एएसआई को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!