धनबाद:घुस का बकाया पैसा लेने पहुँचा ASI को ग्रामीणों ने बंधक बनाया,पहले जो घुस लिया था,रुपये लौटाने पर किया रिहा

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र का कालूबथान ओपी कोरोना काल में सुर्खियों में है। पिछले दिनों जहां एक एएसआई हरी प्रकाश मिश्रा को बिचौलिए के माध्यम से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था।वहीं सोमवार को ओपी में पदस्थ एएसआई रामेश्वर पासवान को रिश्वत के पैसे नहीं लौटाने पर उसे ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।बताया गया कि 24 अप्रैल को कालूबथान ओपी क्षेत्र के विशद्वारा में राम जीतन मंडल के घर पर शादी समारोह था। जहां शिबू कुम्भकर शामिल होने वाले थे। उधर उसके घर से उसकी बाइक चोरी हो गई थी। पीड़ित की ओर से मामले को लेकर कालूबथान ओपी में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज की गई। जिस अवधि में ओपी के एएसआई रामेश्वर पासवान को जांच अधिकारी बनाया गया। एएसआई रामेश्वर पासवान सीधे पीड़ित शिबू कुम्भकर के घर पहुंचे और केस करने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की।पीड़ित ने एएसआई के दबाव में आकर 8 हजार रुपये दे दिए।

सोमवार को एएसआई रामेश्वर पासवान शेष बचे 2 हजार रुपये लेने पहुंचे। पीड़ित ने अपने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठी हो गई। ग्रामीणों के जमा होने के बाद एएसआई की बोलती बंद हो गई। इस दौरान ग्रामीण काफी शांत नजर आए। मामले की सूचना मिलने के बाद कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। 3500 रुपये एएसआई की ओर से पीड़ित को लौटाया गया। शेष राशि जल्द ही लौटाने की बात एएसआई रामेश्वर पासवान ने कही। जिसके बाद ग्रामीणों ने एएसआई को रिहा किया। मामले को लेकर जब ओपी प्रभारी प्रदीप राणा से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि एएसआई रामेश्वर पासवान के खिलाफ पीड़ित शिबू कुम्भकर की ओर से लिखित शिकायत की गई है। संबंधित अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है, जांच के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!