झारखण्ड हाइकोर्ट में न्यायालय कक्ष से बाहर निकलते ही मूच्छिर्त हो गिरे अधिवक्ता,मौत

 

राँची।झारखण्ड हाईकोर्ट में एक बहुत दुःखद घटना हुई है।अधिवक्ता सूरज कुमार का आकस्मिक निधन मंगलवार को हो गया। सूरज कुमार अन्य दिनों की तरह हाईकोर्ट पहुंचे और अपने केस में सुनवाई करने के बाद न्यायालय कक्ष से बाहर निकलते ही मूच्छिर्त होकर गिर पड़े। गिरते देख अपने केस के लिए आए हुए एक चिकित्सक ने आकस्मिक सेवा प्रदान करते हुए प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की। स्थिति को देखते हुए तत्काल नजदीक के पारस अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। लेकिन, काफी जद्दोजहद और प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। अधिवक्ता के निधन की खबर मिलते ही जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय, जस्टिस एके राय, महाधिवक्ता राजीव रंजन, अपर महाधिक्ता सचिन कुमार, अधिवक्ता धीरज कुमार, नवीन कुमार, अशोक कुमार और राम सुभग सिंह के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता पारस अस्पताल पहुंचे। अधिवक्ता सूरज कुमार अपने पीछे दो पुत्र (11वीं और 8वीं का छात्र) छोड़ गए हैं। उनके निधन पर झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ल समेत अन्य अधिवक्ताओं ने दुख व्यक्त किया है। कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और ऐसे कठिन समय में सभी परिजनों को सहन की शक्ति दें।

error: Content is protected !!