नक्सली संगठन TSPC के अरविंद जी का ऐलान- संगठन के नाम पर लोगों को परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई…

 

राँची। झारखण्ड में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के प्रमुख कॉमरेड अरविंद जी ने संगठन के नाम पर लोगों को परेशान करने वाले गिरोहों को चेतावनी दी है।कहा है कि ऐसे संगठनों की पहचान करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मध्य सबजोनल कमेटी टीएसपीसी के कॉमरेड ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी की है। इसमें बिकेश तिवारी ग्रुप और आलोक गैंग से संगठन ने किनारा करते हुए कहा है कि इन दोनों गिरोहों से टीएसपीसी का कोई संबंध नहीं है।

विज्ञप्ति में अरविंद ने कहा है कि टीएसपीसी संगठन के नाम पर कुछ लोग आम लोगों को फोन करके परेशान कर रहे हैं।यह संगठन की छवि को धूमिल करने का प्रयास है।विज्ञप्ति में कहा गया है कि बिकेश तिवारी ग्रुप और आलोक गैंग से टीएसपीसी का कोई लेना-देना नहीं है।

मोटरसाईकिल से वसूली नहीं करता टीएसपीसी – अरविंद जी

ये दोनों गिरोह आम लोगों को परेशान कर रहे हैं।टीएसपीसी संगठन ऐसी गतिविधि की निंदा करता है।विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि टीएसपीसी संगठन कोयला लाने वाले मोटरसाईकिल से वसूली नहीं करता।कहा जा रहा है कि टीएसपीसी उनसे इंट्री फीस ले रहा है।अरविंद जी ने कहा है कि संगठन के नाम पर अगर कोई इंट्री मांगता है, तो इसकी सूचना संगठन को दें।ऐसे फर्जी लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ टीएसपीसी कार्रवाई करेगा। यह भी कहा है कि रोशन जी नाम का कोई भी व्यक्ति संगठन का सदस्य नहीं है। ये फर्जी लोग हैं।

विज्ञप्ति में दो मोाइल नंबर (7814743755 और 8927320713) भी जारी किए गए हैं। कहा है कि ये दोनों मोबाइल नंबर फर्जी हैं।अगर इन नंबर्स से कॉल आता है, तो सावधान रहें।ऐसे फर्जी लोगों और संगठनों को चिह्नित करवाकर टीएसपीसी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। आम लोगों को इनसे भयभीत होने की जरूरत नहीं है।