अमन साव गिरोह का एक और शूटर डेगु एटीएस के हत्थे चढ़ा,राँची में गोलीबारी कर चाईबासा भाग गया था……

राँची।एटीएस राँची की टीम ने कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता उर्फ छोटू पर हुई फायरिंग मामले में अमन साव के शूटर दिगंबर प्रजापति उर्फ डेगु को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि राँची में घटना को अंजाम देने के बाद दिगंबर चाईबासा में छिपकर रह रहा था।उसके बाद एटीएस और चाईबासा पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर दिगंबर को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे वह कोयला कारोबारियों, व्यवसायियों से रंगदारी की मांग किया करता था। दिगंबर मूल रूप से रामगढ़ जिले के पतरातू के कुम्हारटोली जयनगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पतरातू, बासल, रामगढ़, बड़कागांव थाना में पूर्व से आधा दर्जन आपराधिक कांड दर्ज हैं।

error: Content is protected !!