अंकिता हत्याकांड:डीएसपी नूर मुस्तफा को जांच से हटाया गया

राँची।झारखण्ड की उपराजधानी दुमका जिले में 23 अगस्त को शाहरुख नामक युवक ने 12वीं की छात्रा अंकिता को जिंदा आग के हवाले कर दिया था। जिसमें अंकिता बुरी तरह जल गई थी।उन्हें बेहतर इलाज के लिए राँची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था,लेकिन रविवार की सुबह अंकिता ने दम तोड़ दी थी। इस मामले में डीएसपी नूर मुस्तफा पर आरोपी शाहरुख को बचाने का आरोप लगा था। इस मामले की जांच से नूर मुस्तफा को हटा दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने डीएसपी नूर मुस्तफा पर आरोप लगाया था कि इस मामले में आरोपी को डीएसपी बचा रहे हैं। डीएसपी नूर मुस्तफा को इस मामले से हटा दिया गया है और अब इस जांच में उनका कोई योगदान नही रहेगा।