पशु तस्कर तेल टैंकर में ठूंस-ठूंस कर ले जा रहे थे 23 पशु, 2 की मौत,पुलिस जांच में धराया
जमशेदपुर।झारखण्ड की पूर्वी सिंहभूम पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है। छापामारी अभियान के क्रम में पुलिस ने मोडिफाइड तेल टैंकर (हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिखा हुआ) में ठूंस-ठूंस कर ले जाए जा रहे 23 पशुओं को बरामद किया है।इसमें दो की मौत हो गयी है।वहीं तेल टैंकर चालक शेख मेराज (भद्रक निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को चालक ने पूछताछ के दौरान सुजीत मोहंती उर्फ बड़ा बाबू, अक्षय पैरीका तथा टैंकर मालिक का नाम बताया है।इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक,बहरागोड़ा पुलिस ने वरीय अधिकारी की सूचना पर जामसोला के समीप एनएच-49 पर पशु तस्करी की रोकथाम को लेकर थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। इसी दौरान जामसोला के समीप तेल टैंकर (ओआर 11 डी/ 6838) को रोका गया।पहले तो पुलिस को लगा टैंकर में तेल होगा लेकिन जांच में टैंकर से 23 पशुओं को ले जाते पकड़ा।तेल टैंकर में ठूंस ठूंस कर ले जा रहे 23 पशुओं में से दो की मौत हो चुकी है।
इधर बहरागोड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस वाहन को जब्त कर लिया और उस पर लदे 21 जीवित तथा 2 मृत पशुओं को चाकुलिया स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला को सौंप दिया। बहरागोड़ा थाना में टैंकर चालक एवं मालिक समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मॉडिफाइड टैंकर की तलाशी लेने पर उसके अंदर ठूंस-ठूंस कर रखे गए 23 पशुओं को बरामद किया गया। टैंकर चालक शेख मेराज (भद्रक निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चालक ने पूछताछ के दौरान सुजीत मोहंती उर्फ बड़ा बाबू, अक्षय पैरीका तथा टैंकर मालिक का नाम बताया।इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।इन लोगों के द्वारा पुलिस से बचने के लिए टैंकर वाहन को मॉडिफाइड कर उसके पिछले भाग में काटकर प्लेटफॉर्म एवं गेट बनाया गया था। वाहन के बॉडी पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम लिखा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।