कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश राय उर्फ मोनू को सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा…

सिमडेगा।झारखण्ड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के करीबी अपराधी आकाश रॉय उर्फ मोनू को सिमडेगा जेल से मधुपुर जेल शिफ्ट किया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिमडेगा जिला के एसपी और डीसी के अनुशंसा पर जेल आईजी ने गैंगस्टर अमन साहू के करीबी आकाश रॉय मोनू को मधुपुर जेल भेजनें का आदेश दिया है।उल्लेखनीय है कि आकाश काफी शातिर अपराधी है और अमन साहू का सबसे खास सहयोगी है।हाल के दिनों मे रामगढ़, गढ़वा, छत्तीसगढ़ गोली कांड मे आकाश का नाम आ चुका है। 2023 के आकाश को राँची जेल से सिमडेगा जेल शिफ्ट किया गया था और अब मधुपुर जेल शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है।

error: Content is protected !!