अजब प्रेम की गजब कहानी:67 साल की महिला को 28 साल के युवक से प्यार हो गया

मध्य प्रदेश में प्रेम प्रसंग की अजीबोगरीब कहानी सामने आई है।यहां 67 साल की महिला को 28 साल के युवक से प्यार हो गया और दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने के लिए ग्वालियर कोर्ट पहुंचे और ​नोटरी कराई।ये तो आपने सुना होगा प्‍यार अंधा होता है। प्यार में रंग-रूप, उम्र, कद काठी,जाति, ऊंच नीच,धर्म नहीं देखी जाती।प्यार किसी भी उम्र में किसी से भी हो जाता है।ऐसी ही एक अजब प्रेम की गजब कहानी मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आई है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुरैना जिले की रहने वाली 67 वर्षीय महिला रामकली को 28 साल के युवक भोलू से प्यार हो गया है और दोनों अब लिव-इन रिलेशन में रह रहे हैं।


रामकली और युवक भोलू मुरैना जिले के कैलारस के रहने वाले हैं। दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन शादी नहीं करना चाहते हैं। इसलिए लिव इन रिलेशन को मान्यता देने के लिए दोनों ग्वालियर जिला कोर्ट पहुंचे और इस दौरान कोई विवाद न हो इसलिए नोटरी कराई है।इस सम्बंध में वकील प्रदीप अवस्थी ने बताया कि ऐसे कपल विवादों से बचने के लिए लिव-इन रिलेशन की नोटरी कराते हैं, लेकिन कानूनी रूप में ऐसे दस्तावेज मान्य नहीं हैं।वहीं ये खबर जैसे सोशल मीडिया में आई काफी चर्चाएं होने लगी है।कुछ लोगों ने सही तो कुछ लोगों ने गलत बताया है।

साभार:

error: Content is protected !!