झारखण्ड में वायुसेना का पहला एयर शो राँची में…राँची DC से मिले एयरफोर्स के अधिकारी

 

राँची।झारखण्ड में भारतीय वायुसेना (एयरफोर्स) का पहला एयर शो राजधानी राँची में 19 और 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।राँची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री से उनके कार्यालय कक्ष में आज भारतीय वायुसेना की टीम ने मुलाकात की।भारतीय वायुसेना की टीम ने उपायुक्त से राँची में सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम द्वारा किए जानेवाले एयर शो को लेकर विस्तृत चर्चा की। डीसी ने टीम को आश्वस्त किया कि उन्हें जिला प्रशासन हर संभव मदद देगा।

झारखण्ड में होनेवाला भारतीय वायुसेना का यह पहला एयर शो होगा।सूर्यकिरण टीम द्वारा 19 और 20 अप्रैल 2025 को राँची में प्रस्तावित खोजा टोली आर्मी ग्राउंड में एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा।एयर शो के मुख्य कार्यक्रम से पूर्व 17 अप्रैल 2025 को एयर शो के मुख्य कार्यक्रम से पहले इसका फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा। इसकी तैयारी को लेकर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने उपायुक्त से एयर शो में होने वाली गतिविधियों और इसकी तैयारी से संबंधित जानकारी साझा की।

उपायुक्त ने वायु सेना की टीम को आश्वासन दिया कि राँची जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी। इसके साथ ही सभी तरह की प्रशासनिक तैयारी, एयर शो से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार, तकनीकी सहयोग आदि के लिए जिला प्रशासन ने वायु सेवा की टीम को आश्वस्त किया।बैठक में भारतीय वायुसेना की ओर से विंग कमांडर पीके सिंह और स्क्वाड्रन लीडर वालिया एवं जिला के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!