Ranchi:युवक की हत्या कर शव तालाब में फेंका,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जाँच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक की हत्या कर लाश को तालाब में ठिकाने लगाया गया है। शुक्रवार की सुबह युवक की लाश हरमू गंगानगर कृष्णा नगर सीमेंट के आगे एक तालाब से बरामद किया गया है। तालाब में लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई। इसकी सूचना सुखदेव नगर थाने की पुलिस को दी गई।पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से लाश निकलवाया। हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है। इसके बाद शव को तालाब में लाकर डाल दिया गया है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है।

error: Content is protected !!