Jharkhand:नदी में स्नान कर चबूतरे पर बैठकर धूप सेक रहे थे,11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा,तीन लोगों की दर्दनाक मौत

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले से बड़ी खबर आई है।जहां उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लहर बंजारी गांव में हाई टेंशन तार गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। सभी लोग गांव के चबूतरे पर बैठे हुए थे। मरने वाले में नवाडीह टोला निवासी सुरेश चौधरी, बुटन चौधरी, कुस्वर चौधरी शामिल है।स्थानीय लोगों ने बताया कि कोयल नदी में नहाने के बाद ये लोग चबूतरा पर बैठ कर धूप सेक रहे थे।इस दौरान चबूतरा के ऊपर से गुजरने वाली 11 हजार हाई वोल्ट के तार टूट कर तीनों लोगों पर गिर गयी। जिसे मौके पर ही तीनों की मौत हो गयी ।तार गिरने और तीन लोगों की मौत के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।लोग बिजली विभाग के रवैया के खिलाफ सड़क पर उतर आये है. ग्रामीणों ने मंझीआव पथ को जाम कर दिया है।घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!