Ranchi:राजधानी के राँची में हवाला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी,गुप्त सूचना पर हो रही कारवाई

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित अपर बाजार में हवाला कारोबार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की है।राँची पुलिस की टीम ने हवाला कारोबार की सूचना पर मंगलवार को अपर बाजार के कई बड़े कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।कचहरी रोड और अपर बाजार में छापेमारी हो रही है।एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि अपर बाजार से कुछ कारोबारी हवाला कारोबार में लिप्त हैं।जिसके बाद एक टीम का गठन कर अपर बाजार इलाके में छापेमारी की जा रही है।हवाला कारोबार की सूचना पर बीते 20 जनवरी को राँचीपुलिस की टीम ने अपर बाजार के दो बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी की थी।हालांकि इस छापेमारी में कुछ भी बरामद नहीं हुआ था।पुलिस ने इस छापेमारी को सत्यापन बताया था. साथ ही कहा है कि करोड़ों रुपये की लेनदेन की सूचना पर पुलिस की एक टीम सत्यापन के लिए पहुंची थी।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी है किसी बड़े अपराधी का रूपया का लेन देन पर कार्रवाई की गई है।

error: Content is protected !!