गोला राँची पथ के केजिया घाटी में दुर्घनाग्रस्त ट्रक के रेस्क्यू में गया पीसीआर टैंकर की चपेट में आकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त
रामगढ़। जिले के दुलमी प्रखंड के केजिया घाटी में राँची की ओर से आ रही डीजल से लदा टैंकर अनियंत्रित हो कर पलट गया। वहीं इसकी चपेट में आकर रजरप्पा थाना का पीसीआर वैन भी पलट गया। टैंकर में भरा पेट्रोलियम उत्पाद भारी मात्रा में सड़कों पर बह गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक मुर्गा दाना लदा वाहन अनियंत्रित हो गयी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर रजरप्पा थाना की पीसीआर वैन पुलिस बल के साथ सहायता के लिए पहुंची थी। वाहन में फंसे ड्राइवर को निकालने के लिए पीसीआर वैन गैस कटर लाने जा रहा था। तभी अचानक राँची की तरफ से आ रही पेट्रोलियम उत्पाद से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पीसीआर वैन को अपने चपेट में ले लिया। सूचना पाकर स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना में मुर्गा दाना लदे वाहन का चालक बुरी तरह से फंस गया है। जिसको बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। वहीं सड़कों पर भारी मात्रा में पेट्रोलियम उत्पाद बह गया। घटना में गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक निरंजन करमाली को राहत बचाव करते हुए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।