गिरिडीह:दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आई महिला की मौत,पटरी पार करने के दौरान,हजारीबाग रोड स्टेशन पर हुआ हादसा

गिरिडीह।झारखण्ड में गिरिडीह जिले के सरिया में दुरंतो ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसा सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर 3 पर हुआ। बताया जा रहा है कि टावर वैगन शेड के नजदीक रेलवे पटरी पार करने के दौरान महिला दुरंतो एक्सप्रेस से टकरा गई। महिला की पहचान सरिया थाना क्षेत्र के बडकी सरिया निवासी गुंजा देवी 65 वर्ष के रुप में की गई है । मामले की सूचना पाकर रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया कि महिला के पति की मृत्यु पूर्व मे ही हो चुकी है। अपना भरण पोषण करने के लिए महिला कोडरमा-गोमो आदि जगहों से सब्जी लाकर सरिया में बेचती थी।शनिवार को भी वह सब्जी लाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन आ रही थी। प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए वह रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली से आ रही दुरंतो एक्सप्रेस के चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव की पहचान की। इसके बाद जीआरपी गोमो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।

error: Content is protected !!