कोडरमा-गया रेलखंड पर कार्य के दौरान हादसा,एक रेलकर्मी की मौत,एक घायल

राँची। गया कोडरमा रेलखंड पर रेस्टोरेशन कार्य के दौरान हादसा हुआ।जिसमें एक रेलकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरपा स्टेशन पर 26 अक्टूबर को हुए मालगाड़ी दुर्घटना के बाद वहां रेस्टोरेशन कार्य चल रहा है।इस दौरान मलवा हटाए जाने के दौरान उसी मलबे में दबने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई है।वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक रेलकर्मी की पहचान रंजीत कुमार टेक 3 के रूप में हुई है।वहीं घायल रेलकर्मी का नाम मृगभूषण सिंह टेक 3 बताया जा रहा है।

बताया जाता है मलबा व अन्य कार्य को लेकर रेस्टोरेशन का कार्य जारी है।देर रात करीब डेढ़ बजे एक क्रेन से उठा रहे मलबा में दबने से धनबाद लोको शेड के दो रेल कर्मी इसकी चपेट में आ गए। घायल रंजीत कुमार व मृगभूषण को तत्काल मालगाड़ी से गया ले जाया गया।जहां पर एएनएमसीएच गया में इलाज के दौरान सुबह साढ़े चार बजे रंजीत कुमार की मौत हो गई।

error: Content is protected !!