Breaking:घूसखोर बीडीओ को 45 हजार घुस लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया,मांडू के बीडीओ विनय कुमार हैं

रामगढ़।झारखण्ड में एसीबी की बड़ी कार्रवाई।घुस लेते बीडीओ धराया है।बताया जा रहा है कि हजारीबाग एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मांडू के बीडीओ विनय कुमार को 45 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है विनय कुमार को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर हजारीबाग चली गई।जहां पर उनसे पूछताछ की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार मांडू थाना क्षेत्र स्थित मंझला चुंबा के रहने वाले उपेंद्र सिंह बीडीओ विनय कुमार मुर्गी शेड के नाम पर 45 हजार रूपया घूस की मांग किए थे। जबकि उपेंद्र सिंह घूस देने को तैयार नहीं था।इसकी शिकायत उपेंद्र सिंह के द्वारा हजारीबाग एसीबी से की गई थी।बीडीओ के के द्वारा घूस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन कराया।सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई।जिसके बाद हजारीबाग एसीबी की टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए बीडीओ को हजारीबाग स्थित उनके आवास से 45 हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!