नामकुम अंचल के राजस्व कर्मचारी के राँची और गुमला ठिकाने पर एसीबी की छापेमारी..
राँची।राजधानी राँची में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी )की टीम बुधवार की सुबह से कार्रवाई कर रही है। एसीबी की टीम नामकुम अंचल के राजस्व कर्मी राजेश कुमार के मोरहाबादी के रामकृष्ण मिशन के पास स्थित आवास और गुमला के घाघरा में स्थित आवास पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है।दोनों जगहों पर एसीबी की टीम कार्रवाई में जुटी है।गौरतलब है,की इससे पहले बीते दिन एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए राँची के सदर सीओ को 37 हजार रूपया घूस लेते हैं गिरफ्तार किया था।
इधर सूत्रों से जानकारी मिली है कि नामकुम अंचल में राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार रजक का दबदबा है।इनके बिना कोई भी जमीन का काम नहीं करा सकते है।यानी जमीन सम्बन्धी कोई भी काम कराना है तो राजेश को ही पकड़ना होगा।कर्मचारी के अलावे सीआई का भी कार्य देख रहे है।कई दिनों से इनकी शिकायतें एसीबी को मिल रही थी।उसके बाद बाद एसीबी डीजी के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।