एसीबी ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने गुरुवार को 20 हजार घूस लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व सेवानिवृत हेल्थ सुपरवाइजर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि लाइसेंस रिन्यूअल करने के एवज में घूस मांगने की शिकायत पर एसीबी की टीम धनबाद के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अभिषेक आनंद और सेवानिवृत हेल्थ सुपरवाइजर रामापति तिवारी व धर दबोचा।बताया कि धनबाद के हरिहरपुर के रुपेश गुप्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।जांच में ये मामला सही पाया गया।इसके बाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और दोनों को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें कि अधिकारी ने इनसे 80 हजार रुपये घूस की मांग की थी।

error: Content is protected !!