सिमडेगा:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत,एक घायल,रिम्स रेफर…

सिमडेगा।जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के ठेठईटांगर भट्टीटोली के निकट ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी,वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि अंबापानी निवासी ज्योति कुल्लू गांव के ही मुरेल टेटे के साथ बाइक से ठेठईटांगर आये था। शाम में वह अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में भट्टीटोली के निकट एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए ठेठईटांगर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में ज्योति कुल्लू की मौत हो गई। वहीं, गंभीर स्थिति को देखते हुए मोरेल टेटे को रिम्स रेफर कर दिया गया।

error: Content is protected !!