Ranchi:कार से बकरी चोरी करने पहुँचे एक महिला और एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा,दो फरार,कार से 6 खस्सी बरामद,पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार…

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत लाली जंगल से बकरी चोरी कर भाग रहे कार सवार को ग्रामीणों ने घेराबंदी कर टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के चतरा में पकड़ा।कार सवार महिला महिला रुबी,पति अरुण राम, नेलना टीकर,सदर डाल्टेनगंज एवं राजदेव सिंह उर्फ चाडुल ,पिता रामदेव सिंह,कटमकुली,पिठौरिया को पकड़कर ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी।सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गया।वहीं दो आरोपी प्रकाश मुंडा एवं ऐनुल अंसारी फरार हो गए। ग्रामीणों ने कार को क्षतिग्रस्त कर चोरी की गई 6 खस्सी बरामद की।मामले में लाली गांव निवासी जितवाहन महतो के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, ग्रामीण जंगल में बकरी चरा रहे थे इसी दौरान कार (जेएच 09ऐसी 8418) से एक महिला एवं पुरुष उतरे और बकरियों को कार मे रखकर भागने लगे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी।सूचना मिलते ही ग्रामीण गोलबंद हुए।वहीं कुछ ग्रामीणों ने इसकी सूचना टाटीसिलवे थाना एवं अनगड़ा थाना को दी।इसी बीच ग्रामीणों ने भी पीछा किया और पुलिस की मदद से चतरा में पकड़ लिया।

वायरल विडियो

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को भी दो खस्सी की चोरी हुई थी।इसलिए ग्रामीण आज सजग थे।वहीं पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है कि कहाँ कहाँ से बकरियां चुराया है।

error: Content is protected !!