बंद घरों में अकेले चोरी करने वाला शातिर चोर राँची पुलिस की गिरफ्त में आया,भारी मात्रा में ज्वेलरी बरामद,करीब दो दर्जन कांडों का उद्भेदन !

राँची।राजधानी राँची पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया बंद घरों में अकेले चोरी करने वाला एक शातिर चोर।ये शातिर चोर अकेले घरों में चोरी करता था।दो दर्जन से ज्यादा घरों में चोरी का खुलासा इस चोर ने किया है।चोर के पास से भारी मात्रा के सोने चांदी के जेवर बरामद हुई है।जानकारी के अनुसार शातिर चोर के पास 150 से 200 ग्राम सोने का जेवर और करीब डेढ़ किलो चांदी का जेवर सहित अन्य समान बरामद हुई है।ये शातिर चोर बंद घरों को निशाना बनाता था और सिर्फ जेवर और नगदी ही चोरी करता था।अभी हाल के दिनों में चुटिया थाना क्षेत्र में 40 लाख,10 लाख,5 लाख,12 लाख के ज्वेलरी नगदी सहित चोरी की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस पूछताछ कर रही है।कई जगहों पर छापेमारी चल रही है।पुलिस सूत्रों की माने तो चोरी के करीब दो दर्जन कांडों का खुलासा हो सकता है।पुलिस की कार्रवाई जारी है।बताया गया है कि इस शातिर चोर की खासियत यह है कि ज्यादा से ज्यादा घटनाओं को अंजाम अकेले ही दिया है।इसलिए पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था।जल्द इस सम्बंध में राँची पुलिस खुलासा करेगी।

error: Content is protected !!