स्कूल जाने के दौरान बाइक सवार शिक्षक को ट्रक ने मारी टक्कर….शिक्षक की मौके पर मौत,पुलिस ने चालक को ट्रक के साथ पकड़ा

 

 

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार शहर के किनामाड़ स्थित मित्तल पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। मृतक का नाम संजय सिंह है। वह पलामू के सुदना के रहने वाले थे। लातेहार प्रखंड के कुंदरी विद्यालय में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार संजय अपने मोटरसाइकिल से सुबह स्कूल जा रहे थे। इस दौरान पेट्रोल पंप में तेल भरवा कर जैसे ही निकले वैसे ही राँची की ओर से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दो किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।शाम शव का पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। इधर, इस घटना के सूचना मिलते ही कई शिक्षक सदर अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!