स्कूल जा रही शिक्षिका को तेज रफ़्तार पिकअप वैन ने कुचला,अस्पताल पहुंचते ही हुई मौत..

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले में मेदिनीनगर-राँची नेशनल हाइवे पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौत हो गई। वह जितिया पर्व के लिए खीरा का पत्ता तोड़ रही थी, इसी क्रम में पिकअप वैन ने उसे चपेट में ले लिया।घटना सतबरवा थानाक्षेत्र के पोखराहा में हुआ। मृतका साक्षी पांडेय (23) पोलपोल निवासी संजय पांडेय की पुत्री थी। साक्षी के पिता चियांकी स्थित पहाड़ी मंदिर के पुजारी हैं। साक्षी विमेंस कॉलेज में बीए पार्ट थ्री की स्टूडेंट थी। वह रेड़मा स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी।आज भी वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। स्कूल की एक शिक्षिका के जितिया पर्व के लिए पत्ता तोड़ने पोखराहा में ऑटो रुकवाकर उतरी थी।सुबह 8:30 बजे के करीब सड़क के किनारे पत्ता तोड़ रही थी। इसी दौरान मेदिनीनगर की ओर से राँची जा रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दिया। जख़्मी स्थिति में साक्षी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन मौके से भाग निकला। मगर ग्रामीणों के पीछा करने पर कुछ दूर पर गाड़ी छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!