राँची के मैक्लुस्कीगंज में दिनदहाड़े कंस्ट्रक्शन साइट पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,दो दिन पहले भी मजदूरों से मारपीट हुई थी…

राँची।राँची जिले के मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों ने दिनदहाड़े सड़क निर्माण करा रही है कंपनी की साइट पर हमला किया है। इस दौरान उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की।गोली लगने से मुंशी भूपेंद्र यादव की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार की दोपहर हुई है।जहां हथियारबंद कुछ उग्रवादियों के द्वारा कंस्ट्रक्शन साइट पर गोलीबारी की गई है। पुलिस की टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

जानकारी के हथियारबंद उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर दूसरी बार हमला किया है। बीते मंगलवार को भी उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की था। इसके बाद पुल निर्माण में लगी कंपनी के द्वारा राँची पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी। पुलिस अभी सुरक्षा मुहैया करवाती कि उससे पहले गुरूवार की दोपहर भी हथियारबंद उग्रवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर आकर फायरिंग कर दी।फायरिंग में पुल निर्माण में लगी कंपनी के मुंशी को गोली लगी, जिसे इलाज के लिए राँची के रिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

नकाबपोश अपराधी ने मुंशी को मारी गोली

मुंशी की हत्या को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो एक लंबे कद का अपराधी नकाबपोश था। उसी ने मुंशी को गोली मारी है।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वापस उसी रास्ते से जंगल की ओर चलते बने। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने भूपेंद्र यादव को अस्पताल भिजवाया, जहां मुंशी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीण एसपी ने डीएसपी को दिया निर्देश

राँची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे।डीएसपी खलारी आरएन चौधरी सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर उनके साथ थे। पुल निर्माणस्थल पर कार्यरत मजदूरों से घटना की पूरी जानकारी ली।घटना को लेकर निर्देश देते हुए ग्रामीण एसपी ने खलारी डीएसपी को साइट पर काम कर रहे सभी मजदूरों का मोबाइल जब्त कर टेक्निकल सेल से मदद लेने का निर्देश दिया।

लेवी को लेकर दी थी धमकी, मजदूरों को पीटा था

मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत बसरिया हरहुटोला में पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. संवेदक संतोष यादव हैं। 16 जुलाई की देर रात 9:30 बजे नकाबपोश अपराधियों ने गोलीबारी की थी और मजदूरों के साथ मारपीट की थी।लेवी की रकम की मांग को लेकर कार्य को बंद रखने की धमकी दी थी। इस घटना में मजदूर दिलीप राम व गुड्डू राम चोटिल हो गये थे। मामले को लेकर बुधवार को मैक्लुस्कीगंज थाने में संवेदक संतोष यादव ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।

error: Content is protected !!