Ranchi:होटल के कमरे में मृत मिला एक व्यक्ति,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के स्टेशन रोड के पटेल चौक स्थिति राँची इन होटल के कमरे से चुटिया थाना की पुलिस ने एक युवक (35) का शव बरामद किया है़।पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत का कारण पता चल पायेगा़।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मौत हृदय गति रूकने से हुई है़।पुलिस काे कमरे से एक आधार कार्ड मिला है़ जिसमें युवक का नाम अद्दया चरण झा(35) तथा धनबाद के बीबीसीएल कॉलोनी है़।पुलिस को उसके पिता का फोन नंबर मिला है़।पिता दिल्ली में हैं,उनके आने के बाद पुरा मामला साफ हो पायेगा।बताया गया कि बहुत देर से कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मी ने आवाज लगाया लेकिन अंदर से रुम बंद था।शाम मे फिर आवाज लगाया कुछ नहीं जबाब मिला।उसके बाद होटल प्रबंधन ने चुटिया थाना पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने दरबाजा खोला तो मृत पड़ा था।

इस सम्बंध में सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने बताया कि मृतक मूलरूप से धनबाद के ऑफिसर कॉलोनी के रहने वाले थे। वर्तमान में वह माता-पिता के साथ लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना में रह रहे थे। उनके पिता मनमोहन झा विभाग में एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर डाल्टनगंज में पदस्थापित हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन रोड पटेल चौक स्थित राँची इन होटल में अध्यचरण चार दिन से ठहरे हुए थे।

बताया कि अध्यचरण चार दिन पहले दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकले थे। लेकिन वह राँची इन होटल में चले गए। वहां पर एक कमरा लिया और पेमेंट भी कर दिया। पुलिस का कहना है कि होटल से दो आधा खाली बोतल शराब बरामद किया गया है। आशंका है कि अत्याधिक शराब का सेवन करने की वजह से ही अध्यचरण की मौत हुई है। पुलिस ने यह भी आशंका है कि मौत से पहले अध्यचरण किसी से बात कर रहे थे। पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल के नंबरों की पूरी जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!