अवैध संबंध के आरोप में हिरासत में लिए व्यक्ति ने थाना के अंदर किया आत्महत्या
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना में शुक्रवार दोपहर पूछताछ के लिए बुलाए गए एक व्यक्ति ने थाना के अंदर आत्महत्या कर ली है। घटना शुक्रवार दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है। मृतक आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 7 निवासी अनिल महतो है।जानकारी के अनुसार अनिल को पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ अवैध संबंध मामले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था।अनिल महतो आदित्यपुर शर्मा मार्केट में व्यवसाय का काम करता था।जहां उसकी महिला श्रंगार प्रसाधन समेत ब्यूटी पार्लर की दुकान है।
घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया ने बताया कि अनिल महतो का एक नाबालिग लड़की से संबंध था। वहीं दूसरी तरफ वह लड़की अपनी सौतेली माँ को कई दिनों से प्रताड़ित कर रही थी। जिसे लेकर पूर्व में भी आदित्यपुर थाने में शिकायत की गई थी। इस बीच पुलिस द्वारा नाबालिग की माँ के लिखित शिकायत के आधार पर जांच प्रारंभ किया गया।जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि अनिल महतो का संबंध नाबालिग से था।
घटना को लेकर मृतक अनिल महतो के भाई राजेश महतो का कहना है कि सुबह 10 बजे लगभग किसी मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था।जिसके बाद पता चला कि उसने आत्महत्या कर ली है। मृतक अनिल महतो के भाई ने कहा कि उनके तीन बच्चे भी हैं।थाना में आत्महत्या की जांच जारी है।