218 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक पेडलर गिरफ्तार..


राँची।डोरंडा थाना की पुलिस ने 70,400 रुपए मूल्य की कीमत के 218 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक पेडलर को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार पेडलर का नाम सुशील किस्पोट्टा है। वह बंधु नहर बिरसा चौक के समीप का रहने वाला है। हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री चल रही है। इसके बाद एसएसपी ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। जब टीम ने बंधु नगर मैदान के पास छापेमारी की तो सुशील किस्पोट्टा पकड़ा गया। उसके पास से 218 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसकी बाजार में कीमत 70 हजार से अधिक है। गिरफ्तार सुशील किस्पोट्टा पहले भी चोरी, लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट और रेप मामले में आरोपी रहा है और कई बार जेल जा चुका है। उसकी गिरफ्तारी में हटिया डीएसपी, डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत,एसआई अंशु उपाध्याय, शैलभ कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

error: Content is protected !!