कोडरमा:ईंट भट्ठा के पास तिरपाल लगाकर सोए एक मजदूर को हाथी ने कुचलकर मार डाला,दो ने भागकर जान बचाई

कोडरमा।जिले के गडगी में डेढ़ दर्जन से ज्यादा हाथियों के झुंड ने ईट भट्ठा के पास उत्पात मचाते हुए मैदान में सोए एक व्यक्ति को कुचल डाला। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अपने दो साथियों के साथ भट्ठा के पास तिरपाल लगाकर सो रहा था कि तभी ये घटना घटी। घटना मंगलवार देर रात की है।

मृतक की पहचान सुरेश भुईया के रुप में हुई है। अपने दो साथी संतोष भुईया और जाहिद अंसारी के साथ ईंट भट्‌ठा में काम करता था। तिरपाल के नीचे सोए सूरेश भुईया पर हाथियों ने हमला करते हुए पैर से कुचल कर मार डाला।

हाथियों का हमाला देखते ही संतोष और शाहिद जान बचाते हुए वहां से भाग निकले और गांव पहुंच कर लोगों को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायज़ा लिया।वहीं वन विभाग को भी सूचना दी गई।

error: Content is protected !!