लहसुन चोरी के आरोप में झारखण्ड के एक मजदूर की मुंबई में पीट पीटकर हत्या,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

साहिबगंज। झारखण्ड के साहिबगंज जिले के राधानगर थाना क्षेत्र की दक्षिण बेगमगंज सीताराम टोला निवासी स्व. विश्वंभर मंडल के पुत्र पंकज मंडल की हत्या बुधवार की रात मुंबई के वोरीवेली में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।परिजन शव लाने की व्यवस्था में लगे हैं। बताया जाता है कि राधानगर थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में मजदूर मुंबई के विभिन्न भागों में रहकर मजदूरी करते हैं। पंकज मंडल भी करीब सात माह पूर्व रोजगार की तलाश में वहां गया।वहां वह आलू-प्याज की थोक दुकान में काम करता था। इसी क्रम में दुकानदार का एक बोरा लहसुन चोरी हो गया। दुकानदार ने चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर उसकी पिटाई कर दी। बाद में उसका शव दुकान के पास से ही बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार के देर शाम घनश्याम बाघरी नामक व्यक्ति उसे एक बोरी लहसुन चोरी के आरोप में पकड़कर एक गोदाम के पास गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वहाँ मौके पर उपस्थित लोगों ने उक्त व्यक्ति को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया। वहीं पंकज मंडल के साथ कोई अनहोनी घटना न घटे इसके बाद उक्त युवक के साथ काम कर रहे अन्य लोगों ने पंकज मंडल को गोदाम से करीब 200 मीटर की दूरी पर भेज दिया।थोड़ी देर बाद घनश्याम बाघरी और उसके एक पुत्र वहां पहुंचे और युवक को लात-घूसों से बेरहमी से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया।वहीं पंकज मंडल के शव को सड़क पर फेंककर दोनों मौके वारदात से फरार हो गए।उधर घटना की सूचना पाकर बोरीवली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली।इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बोरीवली अस्पताल भेज दिया।पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।इधर मृतक युवक के साथ काम कर रहे अन्य लोगों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।घटना की सूचना मिलते ही मृतक के स्वजनों में मातम छा गया।मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन पुत्र छोड़ गया है।खबर लिखे जाने तक शव को घर लाने की प्रक्रिया चल रही थी।शव शुक्रवार देर शाम तक पैतृक आवास पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

 

error: Content is protected !!