भीषण सड़क दुर्घटना:टैंकर का ब्रेक फैल होने से पलटा,तीन बच्चों की दर्दनाक मौत,तीनों 5 वर्ष,6 वर्ष और 6 माह के हैं,ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

चाईबासा।झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम के मंझारी थाना अंतर्गत जांगीबुरु स्कूल के नीचे तेल टैंकर के पलटने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानाकारी के अनुसार जिले के मंझारी थाना अंतर्गत जांगीबुरु स्कूल के पास तेल टैंकर के पलटने से तीन बच्चों की मौत हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह 10.45 बजे की है। जानकारी मिली है कि जांगीबुरु स्कूल के नीचे तेल टैंकर का ब्रेक फेल होने के कारण अचानक टैंकर पीछे लुढ़कने लगा।वहीं सड़क किनारे बैठे तीन बच्चे सुखमति तामसोय ( 5वर्ष ), छह वर्षीय सागर (पिता सिंगराय तामसोय) एवं 6 माह की बच्ची पानो तामसोय ( पिता डिबुरु तामसोय) का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।सूचना मिलने पर तुरंत थाना प्रभारी मंझारी को सूचित कर दिया गया।दलबल के साथ पुलिस मौके पर पहुँचे।इधर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।मंझारी के जागीबुरू घाटी के पास टैंकर पलटा, चपेट में आए तीन बच्चों की मौत हुई है।

चालक शंकर पासवान के मुताबिक संतुलन खोने की वजह से वाहन रोड से नीचे गिर गया है।ब्रेक लगने का प्रयास किया गया. लेकिन ब्रेक नहीं लग पाया. बच्चे नीचे खेल रहे थे।इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. तीनों बच्चे कुचल गए और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. बच्चों की मौत की सूचना पाते ही ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे और चीख-पुकार मच गई

error: Content is protected !!